
जयपुर। दिवाली के दौरान शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए, विशेष रूप से परकोटा क्षेत्र में, इस बार यातायात पुलिस ने खास व्यवस्था की है। हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक दिवाली की रोशनी देखने आते हैं, जिससे अक्सर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।
डीसीपी (ट्रैफिक) सागर के अनुसार, इस बार पर्यटकों के लिए अजमेरी गेट से एंट्री की जाएगी। यहां से आने वाले सामान्य यातायात को किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्कल से संसार चंद्र रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी। त्रिपोलिया बाजार रोड पर मिडियन के दाहिनी ओर से भी यातायात की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: बदल गया है वाटर सप्लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल
यातायात पुलिस ने बुधवार रात 8 से 9 बजे तक एक ट्रायल का आयोजन किया है। यदि यह ट्रायल सफल रहता है, तो दिवाली के मौके पर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नई व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रायल के दौरान केवल अजमेरी गेट से एंट्री होगी, जिससे लोग छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार की रोशनी का आनंद ले सकेंगे।
बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, बांदरवाल गेट से बड़ी चौपड़ और चौगान चौराहा से छोटी चौपड़ को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
Published on:
23 Oct 2024 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
