इस दिवाली शहर को शॉपिंग का खज़़ाना मिलेगा। जब नई-नई सौग़ात, आकर्षक डिजाइन और शानदार आइटम सभी को लुभाएंगे। राजस्थान पत्रिका की मेजबानी में 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रावण चबूतरा मैदान पर लगने वाले दिवाली कार्निवल घर- घर खुशियों की एेसी ही सौगात लाएगा।
कार्निवल में स्टॉल विशाल डोम्स में सजाई जाएंगी। यहां विभिन्न उत्पाद की स्टॉल्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हैल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, रेडिमेड कपड़े, साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा सम्बंधित जानकारी, मोबाइल, होम डेकोरेशन की चीजें, सहारनपुर का फर्नीचर, चमड़े के उत्पाद, आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन व पापड़ आदि उपलब्ध रहेंगे।
वहीं दिवाली पर सजाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद भी यहां मिलेंगे। फेयर में सभी स्टॉल पूरी तरह वाटर पू्रफ डोम में बनाई जाएंगी। शहर के बाशिंदों और सैलानियों के लिए दिवाली कार्निवल में खरीदारी, मनोरंजन व खाने-पीने आदि की विशेष व्यवस्था रहेगी। यहां भारत सरकार की ओर से हस्तशिल्पी कार्डधारकों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
आर्टिजन्स को विशेष मौका
आर्टिजन्स कार्डधारक को विशेष दर पर सीमित स्टॉल्स में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। स्टॉल बुक करवाते समय आर्टिजन कार्ड की फोटो कॉपी जरूर जमा करानी होगी। स्टॉल बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9001666861-9928016042