25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के बहाने दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं का भरत मिलाप

दिवाली के बाद नेताओं के मेल-मिलाप का दौर जारी है। नेताओं के घरों पर कार्यकर्ता रामा-श्यामा करने पहुंच रहे हैं तो नेता भी वरिष्ठों के घर जाकर दिवाली की राम-राम कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर भी नेताओं से मेल-मिलाप कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 29, 2022

जयपुर। दिवाली के बाद नेताओं के मेल-मिलाप का दौर जारी है। नेताओं के घरों पर कार्यकर्ता रामा-श्यामा करने पहुंच रहे हैं तो नेता भी वरिष्ठों के घर जाकर दिवाली की राम-राम कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर भी नेताओं से मेल-मिलाप कर रहे हैं। माथुर की शनिवार को पूर्व विधानसभाध्यक्ष और विधायक कैलाश मेघवाल से मुलाकात हुई। मेघवाल के घर पहुंचे माथुर ने उन्हें गले लगाया। दोनों नेताओं के बीच भैरो सिंह शेखावत के दौर से लेकर आज तक के दौर की चर्चा हुई। मेघवाल को भैरो सिंह के बेहद करीबी माना जाता था। वे मंत्री पद भी रहे। उस दौर में माथुर भाजपा में संगठन महामंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। मेघवाल और माथुर में अच्छी मित्रता है। दोनों नेताओं ने पुराने दिन याद किए। मेघवाल को वसुंधरा राजे गुट का नेता माना जाता है।

भाभड़ा से लिया आशीर्वाद

माथुर ने वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर भाभड़ा का भी आशीर्वाद लिया। भाभड़ा के घर पहुंचकर माथुर ने उनके पैर छुए। इस दौरान पुरानी यादें भी ताजा हुई। माथुर ने रिटायर्ड आईपीएस हैदर अली जैदी से भी मुलाकात की। जैदी के साथ ही माथुर के घनिष्ठ संबंध हैं।