दिवाली पर बिगड़ी सफाई व्यवस्था और शहर में बंद रोड लाइट्स को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्षदों ने ढोल मंजीरों की धुनों पर रामधुनी की और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि हमने नगर निगम आयुक्त को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर व्यवस्थाएं सुचारू करने की मांग की थी। मगर निगम प्रशासन में कुछ नहीं किया। उजाले के त्योहार दिवाली पर शहर में अंधेरा छाया हुआ है। महापौर किसी की नहीं सुन रही हैं, वह चुनाव प्रचार में व्यस्त है और जयपुर शहर के हाल खराब पड़े हैं। धरना प्रदर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त बाबूलाल गोयल को ज्ञापन दिया गया। गोयल ने जल्द से जल्दी व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया।