
दीयाकुमारी संसद में उठाया राजसमन्द में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की विशेष अनुमति का मामला
जयपुर।
सांसद दीयाकुमारी ने संसद के शून्यकाल में मंगलवार को राजसमंद में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी। उन्होंने देश में चिकित्सा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने और विभिन्न राज्यों में 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी देने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है। स्पेन यात्रा के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में सिर्फ एक निजी मेडिकल कॉलेज है, लेकिन स्थानीय समुदाय के युवा छात्र छात्राओं के लिए निजी मेडिकल कॉलेज की भारी भरकम फीस वहन करना बहुत मुश्किल है।
दीया ने आसन के माध्यम से सरकार से निवेदन किया कि मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ एक सरकारी कॉलेज की स्थापना न केवल मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी राहत होगी, बल्कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध कराएगी। सांसद ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि वे इस मामले में विशेष रूप से संज्ञान ले और निर्धारित मानदंडों में छूट प्रदान कर राजसमंद में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करें। आपको बता दें कि राजसमंद सांसद लंबे समय से राजसमंद में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में वो उच्चस्तरीय नेताओं को भी अपनी बात पहुंचा चुकी हैं। दीयाकुमार पिछले दिनों ही स्पेन यात्रा से भारत लौटी थी। इसके बाद उन्होंने अमित शाह के जयपुर प्रवास और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया था।
Published on:
07 Dec 2021 06:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
