7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Doctor Death के बारे में बड़ा खुलासा, वृद्धाश्रम से रच रहा था ये बड़ी साजिश, रोडवेज से भी जुड़ा कनेक्शन

Disclosure About Doctor Death: 50 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी डॉक्टर डेथ के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दौसा के वृद्धाश्रम में रहकर डॉक्टर डेथ बड़ी साजिश रच रहा था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 27, 2025

Doctor Death

डॉक्टर डेथ के बारे में खुलासा (पत्रिका फाइल फोटो)

Doctor Death: दौसा जिले के गुढ़ाकटला गांव से बीते दिनों गिरफ्तार हुए डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रही है। डॉक्टर डेथ से पूछताछ में अब अलग-अलग चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर डेथ मंदिर में ही लोगों का इलाज करता था, उसके इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई थी।


ग्रामीणों के मुताबिक, डॉक्टर डेथ यानी देवेंद्र शर्मा के जयपुर के दवा व्यापारी से भी लिंक थे। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के सामने स्थित दवा व्यापारी से लगातार बड़ी मात्रा में दवा मंगवाता था। वह इन दवाओं को वृद्धाश्रम में ही स्टोर करता था, जिसके लिए डॉ. देवेंद्र और दवा व्यापारी ने एक फ्रीज और डीप फ्रीजर भी वृद्धाश्रम में रखा हुआ था।


ग्रामीणों ने क्या बताया


डॉक्टर डेथ की गिरफ्तारी के तुरंत बाद दवा व्यापारी ने दवा का स्टॉक वृद्धाश्रम से हटा लिया। हालांकि, डीप फ्रीजर अभी भी आश्रम में मौजूद है। ग्रामीणों ने बताया, वृद्धाश्रम के एक कमरे में दवा भरकर रखी गई थी। वृद्धाश्रम के सामने स्थित मकान में रहने वाले लोगों ने बताया कि वृद्धाश्रम में लाखों की दवाई का क्या काम? ये इशारा करता है कि डॉ. और दवा व्यापारी दोनों मिलकर कुछ ग़लत कर रहे थे।


यह भी पढ़ें : संत दयादास बनकर रह रहे सीरियल किलर की करतूत, जाल में फंसाकर मरीजों से वसूलता था मोटी रकम


और क्या हुए खुलासे


-मेडिकल स्टोर संचालक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, उनकी दुकान का लाइसेंस मनीष शर्मा के नाम से है। डॉ. देवेंद्र शर्मा से उनकी जानकारी करीब आठ महीने पहले हुई थी।
-उस वक्त वह साधु के वेश में था और हमारी दुकान से कुछ सामान लेने आया था, उसके बाद लगातार डॉक्टर डेथ से हमारा संपर्क रहा।
-दवा के लेनदेन के बारे में इनकार कर दिया और बताया कि हमने कोई दवा की सप्लाई डॉ. देवेंद्र को नहीं की। हमने डॉक्टर देवेंद्र को वृद्धाश्रम के लिए चंदा दिया था।


रोडवेज बस से मंगवाता था दवाई


ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी बड़ी मात्रा में दवा का स्टॉक वृद्धाश्रम में रखा जा रहा था, ये इशारा करता है कि या तो दवा की कालाबाजारी हो रही थी या फिर नकली दवा को ग्रामीण इलाके में खपाया जा रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, दवा व्यापारी ओमप्रकाश और डॉक्टर देवेंद्र के बीच मिलीभगत इस बात से भी पता चलती है कि भारत मेडिकल स्टोर से जो दवा डॉ. देवेंद्र शर्मा को भेजी जाती थी वो राजस्थान रोडवेज की बस के द्वारा भेजी जाती थी।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर डेथ के आश्रम में थी AC, Wi-Fi और CCTV समेत ऐशो आराम की सुविधाएं, 25 मई से करने वाला था ये काम

दवा डिलीवर करने वाले कर्मचारी दवा डिलीवर कर रात को मंदिर में डॉ. देवेंद्र शर्मा की खातिरदारी में रुकते थे। इससे साफ़ होता है कि दवा व्यापारी और डॉ. देवेंद्र के लिंक थे और दोनों मिलकर कोई बड़ा खेल कर रहे थे।