
प्रोविजनल एडमिशन के लिए 31 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स होंगे जमा
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इस साल क्वॉलिफाइंग परीक्षाओं के रिजल्ट के बिना ही जुलाई सत्र 2020 के आवेदकों को प्रोविजनल एडमिशन की अनुमति देगा। दरअसल, कोरोना की वजह से देश के कई शैक्षणिक संस्थान बंद होने और परीक्षा के परिणाम की घोषणा में हुई देरी के चलते यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया।
31 दिसंबर तक जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्स
ऐसे आवेदकों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी दिशा.निर्देशों के अनुसार राहत प्रदान करने के लिए इग्नू कुछ शर्तों के साथ इच्छुक छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन देगा। यूजी प्रोग्राम के लिएए उम्मीदवारों को उन डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करना होगा, जो उन्हें प्लस 2 परीक्षा में पास बता सकें।
जबकि पीजी कोर्सेस के लिएए परीक्षार्थी को बैचलर डिग्री के दूसरे साल,5वें सेमेस्टर पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रोविजनल एडमिशन के इच्छुक परीक्षार्थी को 31 दिसंबर तक इन डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
15 अक्टूबर ले सकते हैं एडमिशन
इसके साथ ही इग्नू ने एडमिशन के लिए लास्ट डेट भी बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी है। इसके अलावा,जून.दिसंबर टर्म.एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट सबमिशन की समय सीमा भी बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। जून 2020 की समाप्ति.परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। वहीं दिसंबर 2020 की परीक्षा 31 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है।
Published on:
12 Oct 2020 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
