जयपुर। सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अलग-अलग प्लेटफार्मस पर वीडियो को कई तरह के सब्जेक्ट के साथ वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक डॉगी पड़ोस के घर में तांका-झांकी करता नजर आ रहा है। इसके लिए वह अपने आगे के दो पांव दीवार पर तो पीछे के पांव एक पेड़ के सहारे उपर चढ़ रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अलग-अलग कैप्शन दिए हैं। किसी ने इसे पड़ोसन के घर में तांक-झांक करता डॉगी बताया है। वहीं एक यूजर्स ने इसे सुबह-सुबह पड़ोस की लड़ाई देखती पड़ोसन…!!! कहा है। वहीं उद्योगपति आनन्द महिंद्रा भी इस डॉगी के वीडियो को शेयर करने से नहीं चूके। उन्होंने इसे टी20 वल्र्ड कप के फाइनल मैच से जोड़ते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने डॉगी से भविष्य देखने के लिए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी? इसने दीवार के पार देखने का बहुत ही आसान तरीका निकाला। आपको क्या लगता है, इसने दीवार के पार क्या देखा।