14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग की अलमारी से 15 लाख चुराने वाला घरेलू नौकर गिरफ्तार

सोडाला थाना पुलिस ने बुधवार को अलमारी में रखे बुजुर्ग के 15 लाख रुपयों से भरा बैग चुराने के मामले में घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 17, 2024

सोडाला थाना पुलिस ने बुधवार को अलमारी में रखे बुजुर्ग के 15 लाख रुपयों से भरा बैग चुराने के मामले में घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 14 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी दो साल से नौकरी कर रहा था। वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस बचे हुए पैसों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार गुप्ता बिहार का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बुजुर्ग सत्यप्रकाश की देखभाल का काम दो साल से कर रहा था।

बैंक लेकर गए थे साथ
एडिशनल डीसीपी (साउथ) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर को सत्यप्रकाश आरोपी प्रिंस कुमार गुप्ता को साथ लेकर बैंक गए थे। खाते से 7.5-7.5 लाख रुपए के दो चैक लगाकर 15 लाख रुपए निकलवाकर लाए थे। सत्यप्रकाश ने प्रिंस के बैग में रखकर घर आने के बाद अलमारी में रख दिए। आरोपी प्रिंस कुमार गुप्ता ने मौका देखकर अलमारी से 15 लाख रुपए से भरे हुए बैग को चोरी करके ट्रेन में बैठकर गांव बाबूरामपुर चला गया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 14 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए। थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में गणेशपथ रामनगर सोडाला निवासी राकेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि उसके पिता सत्यप्रकाश (84) बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी है। निजी काम के लिए घरेलू नौकर बिहार निवासी प्रिंस को रखा था। 5 अक्टूबर को वह 15 लाख रुपए लेकर भाग गया।

नेपाल भागने की कर रही था तैयारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रिंस ने बताया कि वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था। वह भाग पता इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।