
जयपुर। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आने की तैयारी जयपुर एयरपोर्ट पर भी दिखने लगी है। आज सुबह करीब 9 बजे यूएस आर्मी का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा और आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया। करीब एक घंटे बाद यह विमान वापस चला गया। इस विमान में कोई जरूरी उपकरण भी आए थे।
विशेष विमान में आज यूएस सीक्रेट सर्विस के जवान भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर ट्रम्प की सुरक्षा का जायजा लिया। यह विमान कई सुरक्षा उपकरण भी अपने साथ लाया था। इसी तरह संबंधित दूसरे एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार ट्रम्प की यात्रा के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर दो यूएस के विमान खड़े रहेंगे। ये विमान 23 फरवरी से 25 फरवरी तक यहां रहेंगे। ट्रम्प के काफिले में करीब 50 एयरक्राफ्ट भारत आएंगे। इनमें से कई एयरक्राफ्ट को दूसरे एयरपोर्ट पर शिफ्ट किया जाएगा।
इसमें जयपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। ट्रम्प की यात्रा के लिए तीन एयरपोर्ट तैयार किए गए हैं। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी शामिल हैं। अभी से इन तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
Updated on:
22 Feb 2020 03:05 pm
Published on:
22 Feb 2020 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
