
Donate To A School- सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर
सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर
डोनेशन की दिसंबर.21 की जिला रैंकिंग जारी
चूरू पहले स्थान पर
Rakhi Hajela
जयपुर।
शिक्षा की रैंकिंग हो या फिर इन्सपायर अवॉर्ड पहले नंबर पर रहने वाली राजधानी जयपुर के भामाशाह स्कूल विकास के लिए राशि दान करने के मामले में रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं। ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल की ओर से किए गए डोनेशन की दिसंबर 2021 की जिला रैंकिंग जारी की गई है। कोविड के चलते स्कूलों के शैक्षिक और भौतिक विकास में पिछले कुछ माह में कार्य में रुकावट आई है। जिसका असर रैंकिंग में देखने को मिला। डोनेट की गई राशि के मुताबिक चूरू रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं नागौर दूसरे, बांसवाड़ा तीसरे, पाली चौथे और झुंझुनू पांचवें स्थान पर रहा है।
सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में 54,82,014 प्राप्त हुए। इसमें चूरू 17 लाख 74 हजार रुपए के सहयोग के साथ पहले नंबर पर है। वहीं नागौर 9 लाख 86 हजार 671 रुपयों के सहयोग के साथ दूसरे और बांसवाड़ा 3 लाख 413 रुपयों के सहयोग के साथ तीसरे नंबर पर रहा। चूरू में 116 ट्रांजेक्शन से 17.74 लाख रुपए आए। दूसरे नंबर पर नागौर के 113 काम के 9.86 लाख एवं तीसरे नंबर पर बांसवाड़ा के 120 ट्रांजेक्शन के 3.00 लाख रुपए जमा हुए। पाली चौथे, झुंझुनूं पांचवें, कोटा छठे, राजधानी जयपुर 10वें और सीकर जिला 21वें नंबर पर है। जयपुर में 84 ट्रांजेक्शन से 11.35 लाख रुपए जमा हुए हैं।
50 हजार की राशि भी नहीं कर पाए जमा
सबसे कम सिरोही में 13 ट्रांजेक्शन से 700 रुपए जमा हुए। वहीं कई अन्य जिले ऐसे हैं जिनके ट्रांजेक्शन से 50 हजार रुपए भी जमा नहीं हो पाए। डूंगरपुर में 30 ट्रांजेक्शन से 43 हजार13 रुपए, जैसलमेर में ट्रांजेक्शन से 40 हजार 350 रुपए, बीकानेर में 19 ट्रांजेक्शन से 35 हजार 702 रुपए, जालौर में 179 ट्रांजेक्शन से 34 हजार 754 रुपए, भरतपुर में 71 ट्रांजेक्शन से 29 हजार 312 रुपए, दौसा में 37ट्रांजेक्शन से 22 हजार 430 रुपए, जोधपुर में 57 ट्रांजेक्शन से 22 हजार 250 रुपए, टोंक में 24 ट्रांजेक्शन से 18 हजार 778 रुपए, हनुमानगढ़ में 13 ट्रांजेक्शन से 15 हजार 70 रुपए जमा हुए हैं।
गौरतलब है कि जनसहभागिता योजना में किसी भी काम की 40 फीसदी राशि भामाशाह डोनेट करता है तो शेष 60 फीसदी राज्य सरकार वहन करती है। प्रदेश के 33 जिलों से 2372 ट्रांजेक्शन से 54.82 लाख रुपए जमा हुए। सबसे कम सिरोही में 13 ट्रांजेक्शन से 700 रुपए जमा हुए।
डोनेट टू ए स्कूल के जरिए कहीं से भी स्कूल को दान
ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट टू ए स्कूल के जरिए कहीं से भी स्कूल को दान दिया जा सकता है। ऐसे एक्स स्टूडेंट्स जो अब विभिन्न जिलों, राज्यों या देश के बाहर रह रहे हैं वह भी अपने स्कूल के विकास के लिए आगे आ रहे हैं और ऑनलाइन मदद कर रहे हैं। ऑनलाइन पहले ट्रांजेक्शन के लिए दानदाता के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी निर्धारित छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि देने के स्थान पर विकास कार्य करवाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना के तहत दी गई है। एसडीएमसी के खाते में रकम जमा हो जाती है। फिर स्कूल विकास प्रबंधन समिति उससे विकास कार्य करवाती है।
यह रही जिलों की स्थिति
जिलों के नाम राशि रुपए में
चूरू........................ 1774008
नागौर........................ 986681
बांसवाड़ा....................300413
पाली...................... 252462
झुंझुनू...................225103
कोटा....................... 178305
राजसमंद...................148325
धौलपुर....................... 129012
चित्तौडगढ़़..................... 119886
जयपुर................... 113565
प्रतापगढ़.................... 109373
बूंदी ..................... 101238
करौली............... 85130
झालावाड़..........83911
सवाई माधोपुर................. 81101
अलवर.................... 80050
श्रीगंगानगर............... 78310
बारां.................... 74300
उदयपुर...................... 70854
भीलवाड़ा.......................63138
सीकर.....................62910
बाड़मेर................53928
अजमेर.................... 47652
डूंगरपुर....................... 43013
जैसलमेर................ 40350
बीकानेर................... 35702
जालौर....................34754
भरतपुर....................... 29312
दौसा.......................... 22430
जोधपुर.....................22250
टोंक....................18778
हनुमानगढ़...................15070
सिरोही.................... 700
Published on:
18 Jan 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
