13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donate To A School- सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर

Donate To A School- कोविड के चलते स्कूलों के शैक्षिक और भौतिक‎ विकास में पिछले कुछ माह में कार्य में रुकावट आई है। जिसका असर रैंकिंग में देखने को मिला। डोनेट की गई राशि के मुताबिक चूरू रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं नागौर दूसरे, बांसवाड़ा तीसरे, पाली चौथे और झुंझुनू पांचवें स्थान पर रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 18, 2022

Donate To A School- सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर

Donate To A School- सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर

सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में जयपुर दसवें नंबर पर
डोनेशन की दिसंबर.21 की‎ जिला रैंकिंग जारी

चूरू पहले स्थान पर

Rakhi Hajela
जयपुर।

शिक्षा की रैंकिंग हो या फिर इन्सपायर अवॉर्ड पहले नंबर पर रहने वाली राजधानी जयपुर के भामाशाह स्कूल विकास के लिए राशि दान करने के मामले में रैंकिंग में दसवें नंबर पर हैं। ज्ञान‎ संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू‎ ए स्कूल की ओर से किए गए‎ डोनेशन की दिसंबर 2021 की‎ जिला रैंकिंग जारी की गई है।‎ कोविड के चलते स्कूलों के शैक्षिक और भौतिक‎ विकास में पिछले कुछ माह में कार्य में रुकावट आई है। जिसका असर रैंकिंग में देखने को मिला। डोनेट की गई राशि के मुताबिक चूरू रैंकिंग में पहले स्थान पर है। वहीं नागौर दूसरे, बांसवाड़ा तीसरे, पाली चौथे और झुंझुनू पांचवें स्थान पर रहा है।
सभी‎ जिलों के सहयोग से इस विकल्प में‎ 54,82,014 प्राप्त हुए। इसमें चूरू‎ 17 लाख 74 हजार रुपए के‎ सहयोग के साथ पहले नंबर पर है।‎ वहीं नागौर 9 लाख 86 हजार 671‎ रुपयों के सहयोग के साथ दूसरे‎ और बांसवाड़ा 3 लाख 413 रुपयों‎ के सहयोग के साथ तीसरे नंबर पर‎ ‎ रहा। चूरू में 116 ट्रांजेक्शन से 17.74 लाख रुपए आए। दूसरे नंबर पर नागौर के 113 काम के 9.86 लाख एवं तीसरे नंबर पर बांसवाड़ा के 120 ट्रांजेक्शन के 3.00 लाख रुपए जमा हुए। पाली चौथे, झुंझुनूं पांचवें, कोटा छठे, राजधानी जयपुर 10वें और सीकर जिला 21वें नंबर पर है। जयपुर में 84 ट्रांजेक्शन से 11.35 लाख रुपए जमा हुए हैं।

50 हजार की राशि भी नहीं कर पाए जमा
सबसे कम सिरोही में 13 ट्रांजेक्शन से 700 रुपए जमा हुए। वहीं कई अन्य जिले ऐसे हैं जिनके ट्रांजेक्शन से 50 हजार रुपए भी जमा नहीं हो पाए। डूंगरपुर में 30 ट्रांजेक्शन से 43 हजार13 रुपए, जैसलमेर में ट्रांजेक्शन से 40 हजार 350 रुपए, बीकानेर में 19 ट्रांजेक्शन से 35 हजार 702 रुपए, जालौर में 179 ट्रांजेक्शन से 34 हजार 754 रुपए, भरतपुर में 71 ट्रांजेक्शन से 29 हजार 312 रुपए, दौसा में 37ट्रांजेक्शन से 22 हजार 430 रुपए, जोधपुर में 57 ट्रांजेक्शन से 22 हजार 250 रुपए, टोंक में 24 ट्रांजेक्शन से 18 हजार 778 रुपए, हनुमानगढ़ में 13 ट्रांजेक्शन से 15 हजार 70 रुपए जमा हुए हैं।

गौरतलब है कि जनसहभागिता योजना में किसी भी काम की 40 फीसदी राशि भामाशाह डोनेट करता है तो शेष 60 फीसदी राज्य सरकार वहन करती है। प्रदेश के 33 जिलों से 2372 ट्रांजेक्शन से 54.82 लाख रुपए जमा हुए। सबसे कम सिरोही में 13 ट्रांजेक्शन से 700 रुपए जमा हुए।
डोनेट टू ए स्कूल के जरिए कहीं से भी स्कूल को दान

ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट टू ए स्कूल के जरिए कहीं से भी स्कूल को दान दिया जा सकता है। ऐसे एक्स स्टूडेंट्स जो अब विभिन्न जिलों, राज्यों या देश के बाहर रह रहे हैं वह भी अपने स्कूल के विकास के लिए आगे आ रहे हैं और ऑनलाइन मदद कर रहे हैं। ऑनलाइन पहले ट्रांजेक्शन के लिए दानदाता के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। इस योजना में दान करने वालों को टैक्स में भी निर्धारित छूट मिलती है। अगर भामाशाह या दानदाता राशि देने के स्थान पर विकास कार्य करवाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इस योजना के तहत दी गई है। एसडीएमसी के खाते में रकम जमा हो जाती है। फिर स्कूल विकास प्रबंधन समिति उससे विकास कार्य करवाती है।
यह रही जिलों की स्थिति
जिलों के नाम राशि रुपए में

चूरू........................ 1774008
नागौर........................ 986681

बांसवाड़ा....................300413
पाली...................... 252462

झुंझुनू...................225103
कोटा....................... 178305

राजसमंद...................148325
धौलपुर....................... 129012

चित्तौडगढ़़..................... 119886
जयपुर................... 113565

प्रतापगढ़.................... 109373
बूंदी ..................... 101238

करौली............... 85130
झालावाड़..........83911

सवाई माधोपुर................. 81101
अलवर.................... 80050

श्रीगंगानगर............... 78310
बारां.................... 74300

उदयपुर...................... 70854
भीलवाड़ा.......................63138

सीकर.....................62910
बाड़मेर................53928

अजमेर.................... 47652
डूंगरपुर....................... 43013

जैसलमेर................ 40350
बीकानेर................... 35702

जालौर....................34754
भरतपुर....................... 29312

दौसा.......................... 22430
जोधपुर.....................22250

टोंक....................18778
हनुमानगढ़...................15070

सिरोही.................... 700


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग