18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएफएस बालाजी की सेवाएं केन्द्र सरकार को, कई आईएएस-आईपीएस भी दिल्ली जाने की कतार में

कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान कॉडर में तैनात भारतीय वन सेवा के 2009 बैच के अधिकारी बालाजी कारी की सेवाएं सरकार ने 4 वर्ष के लिए केन्द्र सरकार को सौंपी है। बालाजी को सेंट्र्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत वन व पर्यावरण मंत्रालय के विजयवाडा स्थित इंटीग्रेटेड रीजनल कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक,फोरेस्ट के पद पर नियुक्ति मिली है।

बीते ढाई वर्ष की बात करें तो राजस्थान से 10 से ज्यादा आईएएस,आईपीएस और आईएफएस दिल्ली की राह पकड चुके हैं। तीन से चार आईएएस ने दिल्ली जाने के लिए राज्य सरकार को आवेदन कर रखा है। लेकिन सरकार ने उनके आवेदनों को मंजूरी नहीं दी है। आईएएस सिदार्थ महाजन,आईएएस अजिताभ शर्मा समेत चार आईएएस अभी दिल्ली जाने की कतार में हैं।

10 से 15 वर्ष की सेवा के बाद आईएएस अफसरों को दिल्ली की नौकरी रास आने लगती है। क्योंकि नौकरी ज्यादा वर्षों की होने पर वे केन्द्र में अतिरिक्त सचिव और सचिव स्तर बनने की राह को ज्यादा आसान मानते हैं। वहीं दिल्ली में स्कोप ज्यादा होने के कारण आईएएस अफसर दिल्ली जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग