
जयपुर। राजस्थान कॉडर में तैनात भारतीय वन सेवा के 2009 बैच के अधिकारी बालाजी कारी की सेवाएं सरकार ने 4 वर्ष के लिए केन्द्र सरकार को सौंपी है। बालाजी को सेंट्र्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत वन व पर्यावरण मंत्रालय के विजयवाडा स्थित इंटीग्रेटेड रीजनल कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक,फोरेस्ट के पद पर नियुक्ति मिली है।
बीते ढाई वर्ष की बात करें तो राजस्थान से 10 से ज्यादा आईएएस,आईपीएस और आईएफएस दिल्ली की राह पकड चुके हैं। तीन से चार आईएएस ने दिल्ली जाने के लिए राज्य सरकार को आवेदन कर रखा है। लेकिन सरकार ने उनके आवेदनों को मंजूरी नहीं दी है। आईएएस सिदार्थ महाजन,आईएएस अजिताभ शर्मा समेत चार आईएएस अभी दिल्ली जाने की कतार में हैं।
10 से 15 वर्ष की सेवा के बाद आईएएस अफसरों को दिल्ली की नौकरी रास आने लगती है। क्योंकि नौकरी ज्यादा वर्षों की होने पर वे केन्द्र में अतिरिक्त सचिव और सचिव स्तर बनने की राह को ज्यादा आसान मानते हैं। वहीं दिल्ली में स्कोप ज्यादा होने के कारण आईएएस अफसर दिल्ली जाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Updated on:
30 Sept 2021 08:31 am
Published on:
30 Sept 2021 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
