जयपुर

सचिवालय सेवा के अधिकारी भी आंदोलन की राह पर—आज दोपहर 2 बजे बैठक में बनेगी रणनीति

आंदोलन की रणनीति के लिए बैठक आज

less than 1 minute read
Nov 30, 2021


जयपुर।
राजस्थान सचिवालय फोरम की ओर से शासन उप सचिव के पद सृजित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को सचिवालय में दोपहर 2 बजे बैठक होगी। फोरम के अध्यक्ष मेघराज पंवार ने बताया कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर पांच दिन में निर्णय करने का आग्रह किया गया था। लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। फोरम की इस बैठक में आंदोलन की रणनीति पर मंथन होगा।

राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर समेत अ अन्य जिलों में धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों की मांगों पर वित्त विभाग के अधिकारी मंथन तो कर रहे हैं लेकिन उनको आश्वासनों के अलावा अभी कुछ नहीं दिया जा रहा है।
अब सचिवालय फोरम से जुडे सचिवालय सेवा के अधिकारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। सचिवालय सेवा के पदों में बढ़ोतरी से लेकर वेतन बढ़ोतरी तक की मांगें कर रहे हैं। मंगलवार को होने वाली बैठक में इन सभी मुददों पर आंदोलन की रणनीति के बाद फोरम अध्यक्ष मेघराज पंवार आंदोलन की घोषणा करेंगे।

Published on:
30 Nov 2021 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर