22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोटासरा के निर्देश, सात दिन में ब्लॉक कार्यकारिणी बनाकर पीसीसी को भेजें

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित कार्यकारिणी प्रदेश कांग्रेस को भेजें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 13, 2023

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों अभियान , सभी जिलों में लगाए समन्वयक

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों अभियान , सभी जिलों में लगाए समन्वयक

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित कार्यकारिणी प्रदेश कांग्रेस को भेजें।

डोटासरा ने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से ही कार्यकारिणी भेजें। सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए प्रोफार्मा में निर्देशों की पालना करते हुए कार्यकारिणी बनानी हैं। पार्टी की ओर से 400 में से 235 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी हैं। इसके अलावा 368 मंडल अध्यक्ष भी बनाए जा चुके है। इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति भी होने वाली हैं। सबके नाम लगभग तय हो चुके है अभी 13 जिलों में अध्यक्ष बने हुए है। इसमें भी कुछ बदलाव के साथ बचे हुए जिलों में अध्यक्ष बनाए जाने है। संगठनात्मक रूप से कांग्रेस में 41 जिला कांग्रेस कमेटियां है।

लंबे समय से हैं रिक्त पद :
राजस्थान में साल 2020 जुलाई से ही ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के पद रिक्त चल रहे है। इनमें 13 जिलों में तो जिला अध्यक्ष बना दिए गए थे लेकिन बाकी जिलों में ये नियुक्तियां नहीं हो पाई है। प्रदेश चुनाव अधिकारी इन नामों को कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण को सौंप चुके हैं और इनकी सूची जल्द जारी होगी।

26 जनवरी से चलेगा अभियान :
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू किया जा रहा है और इसके लिए कांग्रेस नेता अब घर घर जाएंगे। ये पार्टी का फीडबैक लेने के साथ ही गहलोत सरकार की योजनाओं का हाल भी जानेंगे और लोगों से इसका लाभ उठाने के लिए अपील भी करेंगे। पार्टी की ओर से सभी जिलों में कार्डिनेटर भी लगा दिए गए है। ऐसे में जिला इकाइयों का गठन जल्द होना जरूरी है।