
SMS Hospital outdoor then 10 thousand patients
जयपुर
प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक पद की कमान अब डॉ.अचल शर्मा को दी गई है। शांत स्वभाव के और न्यूरोसर्जरी में महारथ हासिल कर चुके न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.शर्मा को एसएमएस अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर डॉ.विनय मल्होतरा के स्थान पर अब डॉ.अचल शर्मा को कार्यभार दिया है। डॉ. मल्होतरा नेफ्रॉलॉजी विभाग से जुड़े हुए है। डॉ. मल्होतरा के पास अभी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी जिम्मा है। ऐसे में उन्हें एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक के पद से कार्यमुक्त किया गया है। हालांकि वह पेट संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए बनाए गए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का कार्यभार देखते रहेंगे।
मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना चुनौती
एसएमएस अस्पताल में वर्तमान में कई तरह की अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नए अधीक्षक के सामने को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना चुनौती होगी। जिसमें मरीजों को फ्री इलाज व दवा की सुविधाएं और मरीजों के लिए अस्पताल में दवा की कमी को दूर करना चुनौती होगी।
वहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों व परिजनों को सुरक्षित वातवरण उपलब्ध करवाने का जिम्मा होगा। तो अस्पताल में खराब पड़ी जांच की मशीनें और समय पर मरीजों को जांच की सुविधा मिल सके इन अव्यवस्थाओं को सुधारना होगा।
अस्पताल में रोजाना करीब दस हजार से अधिक की ओपीडी रहती है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को और अन्य भीड़ का मैनेजमेंट कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी नए अधीक्षक पर होगी।
Published on:
22 Aug 2022 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
