नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई 6th International Art Exhibition 2023 में राजधानी जयपुर की कलाकार रेणु शाही ने शिरकत की। उनके साथ नवल किशोर मिश्र, धनमेश और उदयपुर से ममता का चयन भी इस प्रदर्शनी के लिए किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन चीबहाल आर्ट इंस्टीट्यूट,सुनाकोठी, ललितपुर की ओर से किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल ने फीता काट कर किया। प्रदर्शनी में कुल 38 कलाकार शामिल हुए जिसमें भारत के चार कलाकार शामिल हुए। इन कलाकारों ने प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही लाइव डेमो भी दिया। इस दौरान उन्होंने अपने कैनवास पर काशी के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करते हुए पेंटिंग बनाई। गौरतलब है किडॉ. रेणु शाही ललित कला महाविद्यालय में चित्रकला की सहायक प्रोफेसर हैं साथ ही कला इतिहास भी पढ़ाती हैं। नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय ललित कला संकाय में भारतीय लघुचित्र परम्परा, कला और सौंदर्य पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया।