16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dr.Shyama Prasad Mukharjee : पुण्यतिथि पर याद किए जा रहे जनसंघ संस्थापक, बूथ स्तर पर हो रहे कई आयोजन

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, भाजपा इस दिन को मना रही बलिदान दिवस के रूप में, विभिन्न ज़िलों में बूथ स्तर पर हो रहे कई आयोजन, डॉ मुखर्जी को दी जा रही श्रद्धांजली, कृतित्व-व्यक्तित्व को किया जा रहा याद, व्याख्यान, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान सहित कई कार्यक्रमों के हो रहे आयोजन, भाजपा नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से भी दे रहे श्रद्धांजली  

2 min read
Google source verification
Dr.Shyama Prasad Mukharjee death anniversary Rajasthan BJP programmes

जयपुर।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद एवं राजनीतिक चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज बलिदान दिवस के रूप में मनाई जा रही है। प्रदेश भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये डॉ मुखर्जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया जा रहा है।

कहीं विचार गोष्ठी, तो कहीं पौधरोपण व स्वछता अभियान
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पार्टी कार्यक्रम के अनुसार सभी बूथ इकाइयों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।वहीं कहीं पर उनकी स्मृति में व्याख्यान कार्यक्रम चल रहे हैं तो कहीं पर पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाये गए हैं।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के अनुसार डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी बूथों पर पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसी तरह से कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जहां पार्टी कार्यकर्ता श्रमदान कर रहे हैं।

दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भाजपा आज 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई को उनके जन्मदिवस तक की अवधि में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता डॉ मुखर्जी की स्मृति में कई तरह की गतिविधियों में शामिल रहेंगे।

भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के सांसद, विधायकों, पदाधिकारियों के अलावा नेता-कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।

प्रदेश मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजली
जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

वहीं इस दौरान कार्यालय परिसर में ही पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम आज से 6 जून तक चलेगा जिसमें प्रदेश के करीब 52 हज़ार पोलिंग बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।