डॉ . विवेक शर्मा को हेल्थकेयर लीडरशिप अवॉर्ड
जयपुर
जयपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा को हेल्थकेयर लीडरशिप अवॉर्ड 2021 के लिए चुना गया है। मुंबई की एमिनेंट रीसर्व ऑर्गेनाइजेशन की ओर से यह अवॉर्ड दिया जाएगा। यह अवॉर्ड शर्मा को उनके द्वारा हेल्थकेयर सेक्टर में दिए गए उल्लखेनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। एक समारोह के दौरान ये अवॉर्ड वितरित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा, शर्मा को चिकित्सा क्षेत्र के लिए अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। शर्मा ने अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उनका फोकस पूरी तरह से सोसायटी को बेहतर ट्रीटमेंट देने एवं उनकी हैल्थी लाइफ में योगदान देने पर रहता है। गौरतलब है कि शर्मा को कोरोनाकाल के दौरान भी उनके मरीजों के प्रति समर्पण के चलते राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त देश विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं एवं जर्नल्स में बच्चों को हेल्थ को लेकर विंभिन्न लेख समय समय पर प्रकाशित होते रहते हैं।