
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में महा पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने भी शिरकत की। इस दौरान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बोर्ड की ओर से तैयार नई युवा नीति का मसौदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं को नई युवा नीति के बधाई देते हुए कहा कि युवाओं के सहयोग से राजस्थान 2030 में नंबर वन प्रदेश बनेगा। गहलोत ने कोटा में लगातार छात्र-छात्राओं के सुसाइड मामलों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों को अपने बच्चों पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहिए।
कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज
वहीं युवा महापंचायत को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस देश में 55 फ़ीसदी और राजस्थान में 28 फ़ीसदी लोग युवा हैं लेकिन 73 साल के प्रधानमंत्री खुद को युवा कहते हैं, इसे मान लिया जाए तो फिर देश की 95 फ़ीसदी आबादी युवा हुई।
कन्हैया कुमार ने कहा कि वो पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में आए हैं इससे पहले वे केवल आंदोलनों में ही हिस्सा लेते रहे हैं। महापंचायत को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भी संबोधित करते हुए नई युवा नीति की बधाई दी। इससे पहले युवा महात्सव में कई रंगारंग कार्यक्रमों और देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की भी प्रस्तुति दी गई।
वीडियो देखेंः- अपने मंत्रियों पर भड़के CM Ashok Gehlot | Pratap Singh Khachariyawas की लगाई क्लास तो Sachin Pilot..
Published on:
12 Aug 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
