19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम का काम जल्द होगा शुरू

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने ली डीएलबी अधिकारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 18, 2021

नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम का काम जल्द होगा शुरू

नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में ड्रेनेज सिस्टम का काम जल्द होगा शुरू



जयपुर, 18 जून
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाएगा। ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। विधायक डॉ. शर्मा ने बैठक में कहा कि दोनों शहरों में गंदे पानी की निकासी का संकट है। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम लागू होगा। नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 40 करोड़ और मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेनेज योजना के तहत कार्य होंगे।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ के चारों प्रमुख दरवाजों नानसा गेट, बावड़ी गेट, पोद्दार गेट, मंडी गेट को हैरिटेज रूप में विकसित किया जाएगा। रामदेवरा चौक का सौंदर्यीकरण समेत पार्क विकसित किए जाएंगे। नवलगढ़ में हैरिटेज वॉक वे बनाया जाएगा। मुकुंदगढ़ शहर में हर गली मोहल्ले को हैरिटेज तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर स्वायत्त शासन प्रमुख सचिव डॉ.भवानीसिंह देथा, निकाय निदेशक दीपक नंदी, यूडीएच प्रोजेक्ट निदेशक कुमारपाल गौतम, चेयरमैन शोएब खत्री, प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार,हेमंत शर्मा, नवलगढ़ नपा ईओ राकेश रंगा, सीवरेज एक्सईएन अशोक‌ जांगिड़‌ आदि मौजूद रहे।