विश्व नदी दिवस पर कई संगठनों के लोगों ने द्रव्यवती नदी के उद्गम स्थल आथुनिया का बंधा, नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण में एक कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में नदी जल विशेषज्ञ राममनोहर ने कहा कि नदी संरक्षण नागरिक कर्तव्य है। समाज को इसके लिए आगे आना चाहिए। नदी जल को प्रदूषित करने और नदी के क्षेत्र में अतिक्रमण से नदियां सूख रही हैं। द्रव्यवती जयपुर की जीवन रेखा रही है। जो नाले के रूप में परिवर्तित हो गई। उन्होंने कहा कि अगर मानव प्रकृति से छेड़छाड़ कर नदी के प्रवाह में अतिक्रमण करेगा तो नदी एक दिन सब तबाह कर देगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में यूथ पल्स, सोशल थिंकर, मनसंचार और यू थिंक के सदस्यों भाग लिया।