12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

द्रव्यवती नदी परियोजना: काम नहीं हो पा रहा पूरा, आयुक्त ने फिर दिए जल्द पूरा करने के निर्देश

राजधानी जयपुर (Jaipur) में द्रव्यवती नदी परियोजना (Dravyvati River Front) का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। 1400 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद नदी जनता के काम नहीं आ रही है। अभी स्थिति यह है कि न तो बहाव क्षेत्र की सही तरह से सफाई हो पाई है और न ही अधूरा काम पूरा हो पा रहा है।

Google source verification

जयपुर। द्रव्यवती नदी (Dravyvati River)के काम को देखने के लिए शनिवार को जेडीसी गौरव गोयल (Jdc Gaurav Goyal) ने दौरा किया। फेज-02 का काम लम्बे समय से लम्बित चल रहा है। काम की गति बेहद धीमी है।
आयुक्त ने टाटा (Tata Projects) के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम खत्म करने के निर्देश दिए।

सियासत की भेंट चढ़ी योजना
द्रव्यवती नदी सियासत की भेंट चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (Former Bjp Govt.) का यह ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) था। मौजूदा सरकार ( Congress Govt.) ने नदी के अधूरे काम को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तभी तो जेडीए (JDA) ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालकर रखा।