
कार में बैठिए और बेधड़क कीजिए 'डायनासोर' के साम्राज्य की सैर
वेस्टमिंस्टर. आपने 'जुरासिक पार्क'(Jurassic Park), 'जुरासिक वर्ल्ड'(Jurassic World) जैसी हॉलीवुड फिल्में देखी ही होंगी। इन फिल्मों में 'डायनासोर' (Dinosaur) की दुनिया देखकर रोमांचित जरूर हुए होंगे। इन फिल्मों में डायनासोर का दौड़ना-भागना और चीखना-चिल्लाना अलग ही रोमांच से भर देता है। अमरीका (America) में कैलिफोर्निया (California) के वेस्टमिंस्टर मॉल (Westminster Mall) की पार्किंग ऐसा ही अनुभव विजिटर्स को करवा रही है। दरअसल, यहां अपनी कार में बैठे-बैठे जुरासिक एम्पायर (Jurassic Empire) की सैर करने का मौका मिल रहा है।
'जुरासिक एम्पायर' टूर के लिए मॉल के पूर्व की ओर 30 से अधिक 'एनिमेट्रॉनिक डायनासोर'(Animatronic Dinosaur) लगाए गए हैं। ड्राइव-थ्रू एग्जीबिशन में लोग अपने परिवार सहित कार में बैठ कर विशाल डायनासोरों को गरजते और हिलते-डुलते देख सकते हैं। इनमें वेलोसिरैप्टर, टायरानोसॉरस रेक्स और टेरोडक्टाइल जैसी डायनासोर प्रजातियों के 'एनिमेट्रॉनिक डायनासोर' शामिल हैं। असल में, एनिमेट्रॉनिक एनिमेशन और इंजीनियरिंग से तैयार 'रोबोट' का ही एक आधुनिक रूप है और अक्सर फिल्मों में पात्रों के चित्रण व थीम पार्क के आकर्षण के लिए इसका उपयोग किया जाता है। कोरोना महामारी के चलते जुरासिक एम्पायर के इवेंट आउटडोर हो रहे हैं। वेस्टमिंस्टर में चलने वाला यह इवेंट 8 मई तक जारी रहेगा। इसमें धरती पर डायनासोरों का इतिहास भी जानने को मिलेगा। जुरासिक एम्पायर की वेबसाइट पर टिकट की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। बता दें कि आज से करोड़ों साल पहले धरती पर राज करने वाले विशालकाय डायनासोर अब इतिहास बन कर किताबों के पन्नों पर सिमट कर रह गए हैं। लेकिन, डायनासोर की दुनिया आज भी कौतूहल का विषय है। यही वजह है कि 'जुरासिक एम्पायर' यानी डायनासोर का साम्राज्य एडवेंचर से भरपूर दुनिया का एक्सपीरियंस कराता है।
Updated on:
10 Apr 2022 03:07 am
Published on:
10 Apr 2022 02:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
