6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम में फंस रही ‘जिन्दगी’, धूल के गुबार ने बिगाड़ा स्वास्थ्य

जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सिकुड़ी और खस्ताहाल सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Sep 24, 2023

jaipur-kishangarh_national_highway.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर/महलां। जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सिकुड़ी और खस्ताहाल सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा रेंज की चुनावी तैयारियां, 600 क्रिटिकल बूथ, लगेंगे सीएपीएफ के सशस्त्र जवान

कई हिस्से में तो सड़क ही गायब हो गई और धूल के गुबार ने स्थानीय लोगों का रहना दूभर कर दिया। हालात इतने बदतर हैं कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को अलग से निकालने की अलग से कोई व्यवस्था ही नहीं है। पिछले दिनों ऐसे ही हालात बनें, जिससे मरीज और उनके परिजनों की श्वांस फूल गई। इसके बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अनुबंधित कंपनी पर कोई असर नहीं हुआ। इस इलाके से ढाई माह में 16 से ज्यादा शिकायतें एनएचएआई के पासपहुंची है।

ट्रेफिक पुलिसकर्मी आराम फरमाते रहे और होमगार्ड नींद
-ट्रेफिक पुलिसकर्मी महलां तिराहे पर पेड़ की छांव में आराम फरमाते हुए दिखाई दिए। जबकि, मौके जाम में एंबुलेंस एवं रोडवेज फंसी रही।
-वहीं, राजमार्ग पर ट्रेफिक संचालन मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होमगार्ड की जगह स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड को दे दी गई। ये भी पुलिसकर्मियों के पास बैठकर नींद निकालते नजर आए।

यह भी पढ़ें : आरपीएससी: मनमाने फॉर्म भरने वालों की हुई सुनवाई, उम्र 20 से 24 साल, बताओ कैसे लीं 26 से 48 डिग्रियां?

नम्बर भी गायब, ताकि कोई पहुंचे ही नहीं
जाम और आपातकालीन स्थिति में फंसने पर निर्माणकर्ता कंपनी को प्रोजेक्ट हिस्से के रूट पर मोबाइल नम्बर लिखने जरूरी हैं, लेकिन कंपनी ने अलग से कोई नम्बर जारी नहीं किए हैं।