23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक

जयपुर। जेएलएन मार्ग पर अति व्यस्ततम गणेश मंदिर चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गणेश मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 28, 2023

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक

जयपुर। जेएलएन मार्ग पर अति व्यस्ततम गणेश मंदिर चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गणेश मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का शुभारंभ किया।
डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने व्यस्ततम चौराहे पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए थे। गणेश मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से गणेश मंदिर चौराहे पर लगवाए गए है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को एक लेन में चलने, स्टॉप लाइन पर रुकने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रॉसिंग से रास्ता पार करने, वाहन क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के अन्य दिनों के अलावा बुधवार को दर्शनार्थियों की संख्या अधिक रहती है। दर्शनार्थियों को सुगम पथ उपलब्ध कराने के साथ ही शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान एवं वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात को समानांतर मार्गो पर डायवर्ट करने के लिए इस सिस्टम से निर्देशित किया जाएगा। भविष्य में अन्य व्यस्ततम चौराहों पर भी जन सहयोग से पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए जाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।