
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर में सुबह धूप निकली हुई थी, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने पलटा खाया और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 15 मिलीमीटर बारिश भरतपुर के वैर में दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 12.8 एमएम बारिश हुई। जयपुर में आज दोपहर में मौसम में आए बदलाव के बाद मौसम ठंडा हो गया। जयपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज भी परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। राज्य के उत्तरी भागों से ट्रफलाइन गुजर रही है। इसके साथ ही अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ उपयुक्त मात्रा में नमी भी आ रही है। इस मौसम तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिन प्रदेश के 15 जिलों में तेज आंधी तूफान की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर शामिल हैं। इस दौरान बिजली की चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 12 और 13 मई को उत्तरी भागों में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने के भी आसार हैं, जबकि 14 मई को केवल उत्तरी भागों में धूल भरी आंधी चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.0 25.0
जयपुर 37.0 25.8
कोटा 41.4 27.6
डबोक 38.4 24.4
बाड़मेर 41.6 28.1
जैसलमेर 39.8 21.9
जोधपुर 39.8 29.7
बीकानेर 41.6 28.1
चूरू 41.0 23.7
श्रीगंगानगर 41.7 26.2
वनस्थली 41.0 21.0
सीकर 37.5 23.5
फलौदी 41.1 31.2
सवाई माधोपुर 40.8 26.4
धौलपुर 40.0 22.5
करौली 42.0 24.6
पाली 42.8 29.9
अलवर 40.2
भरतपुर 43.2
Updated on:
11 May 2021 06:45 pm
Published on:
11 May 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
