19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रोन से लॉकडाउन पर नजर रखता मलेशिया

मलेशिया में लाॅकडाउन के दौरान लोगों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जायेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Mar 28, 2020

मलेशिया में लाॅकडाउन के दौरान लोगों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जायेगा। मलेशियाई प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से देश के 12 इलाकों में किए गए लाॅकडाउन की निगरानी करने के लिए डान तकनीक प्रयोग में लाई जा रही है। मलेशियाई सेना प्रमुख अफेंदी बुआंग ने कहा कि तकनीक के जरिए पूरे देष में नहीं लेकिन मलेशिया के चुनिंदा 12 इलाकों में नजर रखी जाएगी। हम ऐसे इलाकों में भी नजर रखेंगे जहां पर कि लोग नासमझी का परिचय दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह तकनीक हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इस समय हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग की खास जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि निगरानी के लिए कितने ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा लेकिन यह जानकारी दी कि इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ डोन सरकार के हैं और कुछ को स्थानीय विक्रेताओं से खरीदा जाएगा। इसके जरिए इलाकों की लाइव फुटेज क्रिएट की जा सकेगी और सख्त निगरानी रखने में मदद मिलेगी। इससे उन लोगां को पहचानने में मदद मिलेगी जो कि नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत महसूस हुई तो अधिकारियों को भी इलाकों में भेजा जाएगा। निगरानी के लिए एक ड्रोन 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक चक्कर लगाएगा। मलेशिया के उन इलाकों में यह तकनीक काफी फायदेमंद होगी जहां पर कि जनसंख्या का घनत्व ज्यादा है क्योंकि इससे तीन से पांच किमी की परिधि में आसानी से नजर बनाए रखी जा सकती है। अफेंदी ने कहा कि हमारा मकसद पुलिस के साथ मिलकर यह प्रयास करना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके और इसके लिए हर संभव प्रयास हमारी ओर से किए जा रहे हैं। यहां तक कि मलेशियाई जनता भी हमें काफी सहयोग कर रही है।