
पुरानी आबादी क्षेत्र में साथ बैठे-बैठे झगड़ पड़े। इस दौरान कार के शीशे तोड़ दिए गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीडि़त पक्ष की ओर से मामला दर्ज करने से इनकार के बाद वापस लौट गई। पुरानी आबादी थाना के रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श सिनेमा के पास रोड पर रात को दो गुटों में झगड़ा हो गया। हालांकि इससे पहले दोनों पक्ष के लोग साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। रात करीब ग्यारह बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें हनी नाम के युवक की कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस सबंध में पीडि़त पक्ष ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
