18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में भी टोकन सिस्टम, तस्करों का खुलासा

'ऑपरेशन ब्लैक ट्रेप और 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप में सामने आने लगा सच: बिक्री के तरीकों को लेकर हो रही तस्करों से पूछताछ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abrar Ahmad

Nov 08, 2019

illustration image

illustration image

जयपुर. अब तक होटल-रेस्टोरेंट में टोकन से खाना या कचौरी आदि लेते देखा है, लेकिन राजधानी में नशा भी टोकन के जरिए बेचा जा रहा है। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप में पकड़े गए तस्करों ने यह बात उगली है। तस्करों ने उन जगहों के नाम बताए हैं, जहां से रकम लेकर नशे की पुडि़या के टोकन दिए जाते हैं। इन टोकनों को देकर पुडि़या तुरंत मिल जाती है। टोकन लेने वालों में अधिकांश

युवा या कॉलेज के छात्र हैं। उधर, 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर कमिश्नरेट की भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पिछले चौबीस घंटों में तीन स्मैक तस्करों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एेसे सप्लाई होता है शहर में नशा

केस:1 टोकन के जरिए

चाकसू इलाके में पकड़े गए जुगनू जाटव से पूछताछ में सामने आया है कि उसने सवाई माधोपुर-जयपुर रेलवे लाइन पर माल की ढाणी पुलिया पर टोकन के जरिए मादक पदार्थ देता था। पुलिस के दूर से दिखने पर ही गायब हो जाता था। पिछले दिनों इसी प्रकार नशे के का आदि सोनू वाल्मिकी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जुगनू पहले खुद नशे का आदि था और फिर बिक्री में लग गया। प्रतिदिन 150 से ज्यादा पुडिया बेचता।

केस: 2 कपड़ों में छुपाकर

हरमाड़ा थाना इलाके में पकड़ी गई महिला अपने कपड़ों में मादक पदार्थ छुपाकर के रखती थी। उसने अलग-अलग गुप्त जेब बना रखी थी। अवैध शराब के धंधे में कमाई कम होने के कारण उसने मादक पदार्थ तस्करी का कार्य शुरू किया।
केस: 3 ऑन डिमांड सप्लाई

श्याम नगर, वैशाली नगर इलाके में पकड़े गए बदमाशों से पता चला कि वह अपने फिक्स ग्राहकों को डिमांड के अनुसार दुपहिया वाहन से उनतक मादक पदार्थ पहुंचा देते थे।
केस: 4 मोटी कमाई, जारी रखा धंधा

शास्त्री नगर इलाके में पकड़ी गई भारती सांसी के विरुद्ध 11 मामले आबकारी अधिनियम के तहत पूर्व में दर्ज है। उसे गुण्डा एक्ट में पाबंद व तडीपार भी किया गया, लेकिन नशे का कारोबार नहीं छोड़ा। शराब की बजाय मादक पदार्थ की बिक्री अधिक कमाई के लालच में शुरू की।
केस: 5 सेल्समैन के जरिए सप्लाई

बजाज नगर, मुहाना, शिप्रापथ, मानसरोवर में पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए मादक पदार्थ सप्लाई के लिए सेल्समैन रखे हुए थे। यह वह इसलिए करते थे ताकि पुलिस सेल्समैन को पकड़े तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ कम मिले और कानून के अनुसार उन्हें तुरंत जमानत मिल जाए।
अब तक कार्रवाई

- 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त
- 86 मुकदमे किए गए दर्ज

- 93 गिरफ्तारी