28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबियों ने छुड़ा दिए दो जिलों की पुलिस के पसीने, पांच घंटे तक हाथ जोड़ती रही पुलिस

दौसा और झालावाड़ में शराबियों ने मचाया उत्पात, एक टावर पर चढ़ गया और दूसरा बांध के गेट से लटक गया

2 min read
Google source verification
सडक़ हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5 हजार का ईनाम व प्रशस्ति पत्र

सडक़ हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5 हजार का ईनाम व प्रशस्ति पत्र

जयपुर. बीती रात दौसा और झालावाड़ जिले में शराबियों ने ऐसा उत्पात मचाया कि पुलिस वालें के पसीने निकाल दिए। पुलिसवाले उनको नीचे उतारने की कोशिश करते रहे और हाथ जोड़ते रहे। लेकिन शराबी नहीं माने। बाद में कई मिन्नते करने के बाद जब शराबी उतरे तो पहले तो पुलिस वालों ने उनको चांटे जड़े और उसके बाद थाने ले गए। दोनो जिलों में देर रात तक पुलिस मशक्कत करती ही रही।
दौसा जिले में हुए घटनाक्रम के बारे में सिकराय पुलिस ने बताया कि देर रात न्यायालय के सामने बीएसएनएल के पुराने मोबाइल टावर पर एक शख्स चढ़ गया। वह वहां से कूदने की धमकियां देने लगा। पुलिस को किसी ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन उसने नीचे आने से मना कर दिया और कूदने की धमकियां देने लगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों को पुलिस ने मौके पर बुलाया और उसके बाद उसे समझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन वह छह घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को छकाता रहा। छह घंटे में उपर देखते देखते अधिकारियों की गर्दन दर्द करने लगी। आखिर उसे जैसे तैसे छह घंटे बार सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे आते ही पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर उसे हवालात में ठूंस दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रामकेश मीणा है। उसने तय मात्रा से बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। रात करीब दो बजे यह मामला खत्म हुआ।

उधर झालावाड़ जिले में भी ऐसा ही वाक्या सामने आया। झालावाड़ जिले में स्थित भीम सागार बांध में देर रात एक शराबी कूद गया। वह बांध के गेट पर बैठकर लोगों को नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देखकर वह बांध से कूदने की धमकी देने लगा। दो पुलिसकर्मी ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो उसने बांध में छलांग मार दी। गाली गलौच करता हुआ वह बांध में कूद गया लेकिन बांध के गेट में उसके कपडे फंस गए और वह लटक गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे लोगों की मदद से बाहर निकाला और उपर खींचा। बाद में उसे थाने ले जाया गया और हवालात में बंद कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने उसे चांटे मारे और उसका पूरा नशा निकाल दिया। बांध पर मौजूद स्टाफ ने रस्सियों की मदद से शराबी को बाहर निकाला।