
बोहरा ने सीएम को लिखा पत्र, द्रव्यवती परियोजना पर लगे ग्रहण को दूर करे सरकार
जयपुर।
सांसद रामचरण बोहरा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 1676 करोड़ की द्रव्यवती सौंदर्यीकरण परियोजना का काम पूरा करवाकर जयपुरवासियों को दूषित पानी से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
बोहरा ने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने सौंदर्यीकरण और जयपुरवासियों को दूषित पानी से मुक्ति दिलाने के लिए लगभग 1676 करोड़ की लागत से द्रव्यवती नदी परियोजना प्रारम्भ की थी। मगर परियोजना का कार्य राजनीति के चलते रुक गया, जिसकी वजह से यह नदी आज एक बदबूदार आम नाले में परिवर्तित हो रही है। उक्त कार्य राजनीति से उपर उठकर आमजन की सुविधा एवं जयपुर की सुंदरता के लिए त्वरित गति से पूर्ण होना अतिआवश्यक है। बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि जयपुर के विकास को लेकर आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति और योजना से कार्य नहीं हो रहा है। आपकी दृढ इच्छाशक्ति होती तो निश्चित रूप से आज द्रव्यवती नदी सौंदर्यीकरण का कार्य मूर्तरूप ले चुका होता। ऐसा लगता है कि आपके राज में शायद ही द्रव्यवती नदी सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो पाए और यदि पूर्ण होता है तो मैं आपका आभारी रहूंगा।
बजट घोषणाएं भी याद दिलाई
बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि बजट में 150 करोड़ रुपए खर्च कर एस.टी.पी. को अपग्रेड करके 70 एम.एल.डी. का नया संयंत्र लगाने की घोषणा की थी। ताकि सीवरेज का पानी ट्रीटमेन्ट होकर नदी में जाए, लेकिन एक साल बाद भी यह घोषणा पूर्ण नहीं होने के कारण अब तक सीवरेज के गन्दे पानी से आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है।
Published on:
27 Sept 2021 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
