जयपुर

भादो में मई-जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी….

राजस्थान में दिन में पारा 40 डिग्री पार, जयपुर में दिन में 4 डिग्री उछला पारा, मौसमतंत्र सुस्त, बारिश के नहीं हैं आसार

2 min read
Sep 02, 2023
आज से बढ़ेगा पारा

जयपुर। राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां सुस्त पड़ने के साथ ही अब पारे में उछाल आने पर मई-जून जैसा मौसम गर्म हो चला है। कुछ जिलों में तो दिन में पारा 40 डिग्री पार पहुंच चुका है। राजधानी जयपुर में भी पिछले 24 घंटे में दिन में पारा 4 डिग्री बढ़कर सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी मौसम शुष्क रहने और पश्चिमी हवाएं चलने पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया है।

दिन में झुलसाती गर्मी का असर

जयपुर समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। चूरू में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा तो श्रीगंगानगर में भी पारा 40 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 3.9 डिग्री उछलकर 37.4 डिग्री दर्ज हुआ। जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, हनुमानगढ़, धौलपुर और पिलानी में भी झुलसाने वाली गर्मी का असर रहा।

सूर्योदय संग ही गर्मी के तीखे तेवर

जयपुर में सूर्योदय के साथ ही धूप की तपिश महसूस होने लगी है। दोपहर तक पारे में बढ़ोतरी से मौसम में भी गर्माहट बढ़ने लगी है। आसमान साफ रहने पर धूप की तपन से शहरवासी बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी पश्चिमी सतही हवाएं चलने पर मौसम में गर्माहट बढ़ रही है और आगामी दो तीन दिन और प्रदेश में मौसम गर्म रहने व पारे में बढ़ोतरी होने की आशंका है। अगले सप्ताह के मध्य तक विंड पैटर्न में बदलाव होने पर प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी से आंशिक रहात मिलने की उम्मीद है।

बीसलपुर बांध का घट रहा गेज

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का गेज रोजाना एक सेंटीमीटर घटने लगा है। हालांकि त्रिवेणी में पानी का बहाव अब भी 2.40 मीटर पर स्थिर है लेकिन बांध में पानी की आवक अब थम गई है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को बांध से रोजाना जलापूर्ति भी हो रही है जिसके चलते बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर गिरावट दर्ज हो रही है। आज बांध का जलस्तर 313.85 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।

Published on:
02 Sept 2023 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर