14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU : पहले पीएचडी की फीस बढ़ाई, विरोध में उतरे टीचर्स और स्टूडेंट्स तो करनी पड़ी कम

DU PhD Fee Hike : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंग्रेजी विभाग ने पीएचडी फीस बढ़ा दी है। पिछले साल इसी कोर्स की फीस लगभग 1,932 रुपए थी, जबकि इस वर्ष इसे बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दिया गया था। शिक्षकों व छात्रों की नाराजगी के बाद अब इसमें कमी की गई है। यह फीस अब 24,000 की बजाय 17,118 रुपए होगी।

2 min read
Google source verification
DU FEE Hike

DU FEE Hike

DU PhD Fee Hike : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अंग्रेजी विभाग ने पीएचडी फीस बढ़ा दी है। पिछले साल इसी कोर्स की फीस लगभग 1,932 रुपए थी, जबकि इस वर्ष इसे बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दिया गया था। शिक्षकों व छात्रों की नाराजगी के बाद अब इसमें कमी की गई है। यह फीस अब 24,000 की बजाय 17,118 रुपए होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने नाराजगी जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति को एक पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि, यह बिल्कुल चौंकाने वाला निर्णय है क्योंकि फीस में इतनी भारी बढ़ोतरी पर अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद में चर्चा नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव 2023 : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम गहलोत-राहुल गांधी समेत 40 लोगों के नाम शामिल

शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश विभागों ने फीस बढ़ा दी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण भी है, लेकिन अंग्रेजी विभाग ने पूरी तरह से अनुचित और मनमाने ढंग से फीस वृद्धि की है। यहां इसे पिछले वर्ष से दस गुना से भी अधिक बढ़ा दिया। डीटीएफ की सचिव प्रोफेसर आभा देव हबीब ने कहा कि यह संशोधन संतोषजनक नहीं है। हम मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय तुरंत फैसले की समीक्षा करे। पीएचडी की फीस में बढ़ोतरी को कभी भी वैधानिक संस्थाओं में चर्चा के लिए नहीं रखा गया। कई पीएचडी प्रोग्राम की फीस दोगुनी कर दी गई है। यह भी हमें अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें : Delhi Judicial Service Exam 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 7 नवंबर से करें आवेदन

न केवल विभागों और संकायों में एक कार्यक्रम की फीस संरचनाओं में समानता होनी चाहिए बल्कि यह विश्वविद्यालय की सार्वजनिक वित्त पोषित प्रकृति को भी प्रतिबिंबित करना चाहिए। अनुदान को एचईएफए ऋणों में बदलने की नीति में बदलाव के परिणामस्वरूप फीस मुद्रास्फीति और स्व-वित्तपोषण पाठ्यक्रम में वृद्धि हुई है। शिक्षकों का कहना है कि इस फीस वृद्धि का छात्रों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के इस अनुचित कृत्य ने छात्रों पर भारी वित्तीय बोझ और परिणामस्वरूप मानसिक तनाव डाला है। यह छात्रों के एक बड़े वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच से वंचित कर देगा और विविध पृष्ठभूमि से छात्रों के प्रवेश को हतोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी अभिभावकों के साथ मिलकर फीस वृद्धि को वापस लेने के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे।

-आईएएनएस


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग