दौलतपुरा थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि वह होटल और रेस्टोरेंट के पीछे जमीन विवाद होने के कारण दो महीने से रैकी कर रहे थे। जमीन मालिक रामपुरा दौलतपुरा निवासी गजेन्द्र सिंह ने जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचने का काम शुरु करवा दिया जिसकी जानकारी मिलने पर बदमाशों ने जमीन बेचने वाले व्यक्ति को डराकर एवं दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलने के लिए दौलतपुरा स्थित हाइवे पर फौजी होटल और रेस्टोरेंट में पहुंच गए। वहां वाहन से उतरते ही रेस्टोरेंट चलाने वाले देशराज मीणा को जबरदस्ती कार में पटककर ले गए और मारपीट करते हुए घटनास्थल से दूर पटक कर चले गए। इस परिवादी देशराज मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत, एसीपी चौमूं राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह खींचड के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
इस तरह पकड़े थे बदमाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। वारदात को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में जानकारियां जुटाई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उदयपुर वाटी झुंझुंनू निवासी शंकर सिंह उर्फ फौजी, मनमोहन सिंह, भवानी सिंह, हरमाड़ा निवासी ओमपाल सिंह और सीकर निवासी गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से रिवाल्वर, 9 कारतूस और वारदात के समय काम में ली गई कार को जब्त कर लिया।