
असली एप्पल आईफोन की जगह रख दिए डमी फोन, 46 लाख रुपए की ठगी
विश्वकर्मा थाना इलाके में ग्राहकों की ओर से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए माल के 37 एप्पल आईफोन बदल कर उनकी जगह डमी फोन रखकर ठगी करने का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में अमेजन कंपनी की ओर से थाने में नई दिल्ली की मैसर्स ऑलराउंडर गुडस कैरियर नामक फर्म, राजू, अमर सिंह, मोहम्मद सोराब, अब्दुल मलिक, अल्ताफ भाई, रफीक भाई और अमिताभकांत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में अजमेन सेलर सर्विसेज प्रा. लि. की ओर से अधिकृत व्यक्ति महेश नगर निवासी सौरभ ठठेरा ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें बताया कि कंपनी ने ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए 37 एप्पल आईफोन मोबाइल को थर्ड पार्टी विक्रेता से जयपुर मंगवा कर चैक किए। सभी आईफोन मोबाइल फोन के असली सील पैक डिब्बों को बदलकर उनके स्थान पर नकली माल के डिब्बे रख दिए। उनमें से असल आईफोन मोबाइल और एसेसरीज को चुराकर उसकी जगह नकली मोबाइल फोन के डमी सेट रख दिए। आरोपियों ने आपस में साचिश रचते हुए खुद लाभ कमाने के लिए कंपनी के साथ चोरी, धोखाधड़ी कर 46 लाख 21 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली।
इस तरह हुआ खुलासा
कैंसिल हुए आईफोन के आर्डर जब विश्वकर्मा स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचे तो उनका निरीक्षण किया गया। इसमें पैक डिब्बों की सील खुली हुई मिली। जांच में डिब्बों के अंदर आईफोन न होकर डमी फोन रखे थे। साथ ही एसेसरीज भी गायब थे। इस पर जब कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की तो ये बात सामने आई थी चालक राजू और अमर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी नंबर से अमेजन आईडी क्रिएट कर आईफोन के ऑर्डर बुक कराए। जब आईफोन डिलीवरी के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई तो अपने साथियों से बोलकर उनके आर्डर को कैंसिल करवा दिया।
Published on:
22 Apr 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
