scriptDuroply Commits to the Business Journey of its Partners | ड्यूरोप्लाई अपने पार्टनर्स की व्यावसायिक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध | Patrika News

ड्यूरोप्लाई अपने पार्टनर्स की व्यावसायिक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2022 09:50:15 am

हर घर तिरंगा, देश की मजबूती के लिए ड्यूरोप्लाई ने आगे बढ़ने के प्रयास में शक्ति प्रदान करने के रूप में तिरंगा थीम का प्रचार किया। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्यूरोप्लाई ने अखिल भारत में अपने चैनल पार्टनर्स को 5000 से अधिक तिरंगे किट्स वितरित किए हैं।

ड्यूरोप्लाई अपने पार्टनर्स की व्यावसायिक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध
ड्यूरोप्लाई अपने पार्टनर्स की व्यावसायिक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध
हर घर तिरंगा, देश की मजबूती के लिए ड्यूरोप्लाई ने आगे बढ़ने के प्रयास में शक्ति प्रदान करने के रूप में तिरंगा थीम का प्रचार किया। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्यूरोप्लाई ने अखिल भारत में अपने चैनल पार्टनर्स को 5000 से अधिक तिरंगे किट्स वितरित किए हैं। उपरोक्त थीम से सृजित हर घर ड्यूरो घर की मजबूती के लिए के माध्यम से ड्यूरोप्लाई ने हमारे देश को तिरंगा द्वारा प्रदान की जाने वाली मजबूती को एक बार फिर उजागर किया है। तिरंगे से प्रेरणा लेकर ड्यूरोप्लाई अपने प्रीमियम क्वालिटी के प्लाईवुड के माध्यम से घर के इंटीरियर्स को मजबूती प्रदान कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.