
रेस्लिंग के बाद हॉलीवुड में मचाया धमाल
इनका जन्म 1972 में यूएस के कैलिफोर्निया में हुआ था। पिता पेशेवर पहलवान और मां गृहिणी थी। बचपन में इनका पालन-पोषण न्यूजीलैंड में अपने नाना-नानी के घर हुआ। यहां इन्होंने रिचमंड रोड प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद ये यूएस आ गए और पिता के कॅरियर के अनुसार अलग-अलग जगह से शिक्षा ली। हाई स्कूल हवाई से की। बचपन से ही ये नटखट थे और 17 साल की उम्र में लड़ाई-झगड़ों में एक्टिव हो गए। फुटबॉल इनका पसंदीदा खेल था लेकिन परिवार में कुश्ती से जुड़ाव होने कारण स्कूल के समय में ये कुश्ती और ट्रैक एंड फील्ड टीमों के सदस्य भी थे। फुटबॉल में इन्होंने रक्षात्मक खेलने के लिए मियायी विश्वविद्यालय से पूरी छात्रवृत्ति प्राप्त की। 1991 में इन्होंने नेशनल चैंपियनशिप जीती लेकिन इस दौरान इन्हें बहुत चोट आई। 1995 में इन्होंने स्नातक किया।
अब फिल्मों में कमाया नाम
एक संगीत वीडियो के बाद इन्होंने वर्ष 2000 में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ की मेजबानी की। इसके बाद 2001 में ‘द ममी रिटन्र्स’ से इनके फिल्मी कॅरियर की शुरुआत हुई। इसके बाद ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द रनडाउन’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ समेत दर्जनों फिल्मों में काम किया। यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि रेस्टलिंग के लीजेंड और हॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन है। वर्ष 2019 में ये दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। इन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है।
Published on:
11 Jun 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
