
आचार संहिता का डर, प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले ही हो जाएगा उद्घाटन
जयपुर. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का काम भले ही पूरा नहीं हुआ हो, लेकिन कुछ हिस्से में काम को गति देकर इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है। हालांकि जेडीए के अधिकारियों ने तिथि स्पष्ट नहीं की है लेकिन तैयारियां देखकर उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री के हाथों शीघ्र ही इसका उद्घाटन होगा। गौरतलब है कि सरकार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले इसका उद्घाटन करना चाहती है। इसी के मद्देनजर जेडीए पूरी ताकत से जुटा है।
मानसरोवर और उसके आसपास तेजी से काम चल रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस हिस्से में एक-दो दिन में काम पूरा हो जाएगा। मानसरोवर में लैंडस्केप पार्क विकसित किया जा चुका है। वहां लैंडस्केप पार्क में अर्बन हाट, योगा पैवेलियन, ओपन एयर थिएटर, वॉटर बॉडी से लेकर पाथ वे बनाया गया है। अब पौधे लगाने का काम तेजी पर है। सड़कों की सफाई की जा रही है। बम्बाला में बॉटनीकल पार्क और पानीपेच तिराहे पर बर्ड पार्क का अभी 70-75 फीसदी काम हुआ है। शिप्रापथ पर 20 एमएलडी क्षमता का एसटीपी चालू किया जा चुका है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन के बाद भी नदी के बड़े हिस्से में काम जारी रहेगा।
मेट्रो का भी इसी तरह हुआ था उद्घाटन
आचार संहिता लगने के मद्देनजर ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेट्रो ट्रेन की इसी तरह शुरुआत की थी। उन्होंने 18 सितम्बर 2013 को ट्रायल रन में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद 3 जून 2015 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसका उद्घाटन किया और यात्रियों की आवाजाही शुरू हुई। जबकि मेट्रो फेज-1 बी का कार्य अभी जारी है, जो मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस माह के अंत तक मेट्रो प्रशासन ट्रायल शुरू करने पर विचार कर रहा है। जेडीसी वैभव गालरिया ने कहा, द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए जेडीए पूरी तैयारी कर चुका है। एक-दो दिन में मानसरोवर लैंडस्केप का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री से अभी उद्घाटन की तिथि
नहीं मिली है।
Published on:
21 Sept 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
