
पाकिस्तान में बुधवार 12 बजकर 28 मिनट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे देश के कई हिस्सों में लोग दहशत में आ गए। इस भूकंप (Earthquake) के झटके राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी महसूस किए गए। राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रहने वाले लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर दूर पश्चिम के आस-पास बताया जा रहा है। जहां यह झटके सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। हालांकि इन झटकों का असर राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भी देखा गया। जहां कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। राजस्थान के इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Updated on:
11 Sept 2024 04:14 pm
Published on:
11 Sept 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
