
फिर पढ़ाई का तनाव नहीं झेल सकी कोचिंग छात्रा, खिड़की से देखा तो वार्डन ने दिखा ये नजारा
जयपुर। पढ़ाई के लिए पूरे देश से शिक्षा नगरी यानी कोटा (education city kota) में स्टूडेंटस आते हैं। अपने और माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करके कोचिंग करने के लिए वे दिन-रात एक कर देते हैं। लेकिन यहां किसी के सपने पूरे होते हैं, वहीं किसी के पूरे नहीं होने की ख्वाहिश में चूर भी हो जाते हैं। माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कोटा में पढ़ने आई एक छात्रा ने जिंदगी से आशा छोड़ जान देना मुनासिब समझा।
कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही कोचिंग छात्रा सागर (मप्र) निवासी राशि जैन (23) ने 25 अपे्रल को खुदकुशी कर ली। राशि तलवंडी सेक्टर-ए जैन मंदिर के पास छात्रावास में रहती थी। 7 मई को नीट यूजी का पेपर देना था। मंगलवार दोपहर तक वह कमरे से नहीं निकली तो वार्डन ने खिड़की से देखा। वार्डन की सूचना पर हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उसकी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी, इस कारण छात्रा तनाव में थी।
Updated on:
27 Apr 2023 12:43 am
Published on:
26 Apr 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
