scriptसरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों में ये होगा टाइम, मनमानी हुई तो शिक्षा विभाग करेगा सख्त कार्रवाई | Education department change private and govt schools Winter Timing Notice change if violet Shivira panchang then strict action taken | Patrika News
जयपुर

सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों में ये होगा टाइम, मनमानी हुई तो शिक्षा विभाग करेगा सख्त कार्रवाई

Education Department News: शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शीतकाल में सरकारी एवं निजी स्कूलों का संचालन एक पारी में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक और दूसरी पारी स्कूल का संचालन सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में संचालित सभी गैर सरकारी स्कूल वर्तमान में शिविरा कलेंडर की पूर्णत: पालना नहीं करते।

जयपुरNov 29, 2024 / 09:07 am

Akshita Deora

Rajasthan School Timing Change: शिक्षा विभाग की ओर से सर्दी से बचाव के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाता है। इसके आधार पर ही स्कूलों का संचालन होता है, लेकिन निजी स्कूलों की ओर से शिविरा पंचांग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। निजी स्कूल मनमानी से समय तय करते हैं। इससे नौनिहालों को दिक्कत होती है। सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जाते हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को शिविरा पंचांग के अनुसार ही संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह भी लिखा है कि अगर किसी स्कूल संचालक ने आदेश की अवहेलना की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

…तो मान्यता-क्रमोन्नति रुकेगी

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि शीतकाल में सरकारी एवं निजी स्कूलों का संचालन एक पारी में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक और दूसरी पारी स्कूल का संचालन सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में संचालित सभी गैर सरकारी स्कूल वर्तमान में शिविरा कलेंडर की पूर्णत: पालना नहीं करते। सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूलों का संचालन पूर्ववत ही किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी गैर सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों का संचालन पंचांग के अनुसार ही हो। अगर आदेश की अवहेलना की, तो मान्यता एवं क्रमोन्नति प्रत्याहारित की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों में ये होगा टाइम, मनमानी हुई तो शिक्षा विभाग करेगा सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो