
बिना सूचना दिए 15 दिन से गायब कार्मिकों, शिक्षकों की तलाश में जुटा शिक्षा विभाग
निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
रीट पेपर लीक मामले में संदिग्ध हो सकती है गायब कार्मिकों की भूमिका
कई शिक्षकों को निलम्बित कर चुका शिक्षा विभाग
एक डीईओ माध्यमिक पर भी गिरी गाज
डीईओ माध्यमिक को किया जा चुका है बर्खास्त
जयपुर।
रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग के कार्मिकों, शिक्षकों और अधिकारियों के कई नाम सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग उन कार्मिकों, शिक्षकों और अधिकारियों की तलाश में जुट गया है जो पिछले 15 दिनों से बिना सूचना दिए गायब हैं। यानी अपने कार्यालय या स्कूल से अनुपस्थित हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं और उनसे इस संबंध में विभागीय कार्यालयों और स्कूलों से आंकड़े एकत्र कर निदेशालय को भेजने के लिए कहा है। दरअसल रीट पेपर लीक मामले में कई शिक्षकों की भूमिका को लेकर संदेह होने पर शिक्षा विभाग कई शिक्षकों के साथ डीईओ सैकेंडरी रवींद्र कुमार को निलम्बित कर चुका है। विभाग का मानना है कि रीट पेपर प्रकरण में बिना सूचना दिए अचानक गायब होने वाले कार्मिकों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है।
कई शिक्षक हैं गायब
गौरतलब है कि सांचोर के उदाराम की गिरफ्तारी के बाद जालोर के तीनों शिक्षक चुन्नीलाल, शैतान सिंह और छतराराम फरार हैं। तीनों शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे हैं। चुन्नीलाल पिछले ढाई माह से और शैतान सिंह और छतराराम पिछले 10 दिन से स्कूल नहीं जा रहे हैं। एसओजी को इनकी भूमिका पर संदेह है। इनकी स्वैच्छिक अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा निदेशालय ने इन्हें निलंबित कर दिया है और अब इनकी भूमिका को लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। संस्था प्रधानों को भी पता नहीं है कि शिक्षक कहां हैं।
इनका कहना है,
शिक्षा निदेशालय ने उन कार्मिकों, शिक्षकों आदि की सूची मांगी हैं जो पिछले 15 दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों और स्कूलों को सूचना तुरंत भिजवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
घनश्याम दत्त जाट, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा।
Published on:
11 Feb 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
