जयपुर

उत्तरी हवाओं का असर हो रहा कम, तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी

—कोटा का दिन का तापमान पहुंचा 31 डिग्री के पार

2 min read
Feb 07, 2023
तापमान में बढ़ोतरी जारी।

जयपुर. बीते सप्ताह कड़ाके की सर्दी के बाद मौसम ने फरवरी की शुरुआत होते ही करवट बदल ली है। इस बीच तेज गर्मी के बाद बीते दिन सोमवार शाम को राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं मंगलवार को बादलों के चलते हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। गुलाबी शहर में हल्की सर्दी का खुशनुमा मिजाज यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी रास आ रहा है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान 2-3 डिग्री गिरावट का अनुमान है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के चलते सर्दी के लौटने का अहसास भी हो सकता है।

वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी
जनवरी के आखिरी सप्ताह में जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 80 से 100 एक्यूआई के आसपास था। वहीं अब यह फिर से तापमान बढऩे से 180 के आसपास पहुंच रहा है। भिवाड़ी, जयपुर रेड जोन श्रेणी में पहुंचने के करीब हैं वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी बढ़ा हुआ है।

उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमजोर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सूरज की दिशा अब बदल गई है। इससे उत्तरी हवाएं भी अब कमजोर होने लगी है। इस कारण मैदानी राज्यों में तापमान अब बढऩे लगा है। दिन में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। लोग अब बिना गर्म कपड़ों के दिन में बाजारों में घूमने-फिरने लगे है। बाडमेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, जोधपुर, जालोर में दिन में अब गर्मी पडऩे लगी है। यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले गए हैं।

बीती रात को चूरू का पारा 9.2, भीलवाड़ा—बीकानेर का 10.5, पिलानी का 10.9, श्रीगंगानगर का 10.9, उदयपुर का 12, अलवर का 13.1, जयपुर का 14, जैसलमेर का 11 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं बीते दिन का सबसे अधिक पारा कोटा का 31.9 डिग्री दर्ज किया गया।

Published on:
07 Feb 2023 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर