15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद, ब्लॉक- वार्ड अध्यक्ष बदलेंगे

जयपुर लोकसभा क्षेत्र से दावेदारों की रायशुमारी के लिए 31 जनवरी को भी होगी शहर कांग्रेस की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
88.jpg

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक और विधायक रोहित बोहरा ने शहर कांग्रेस 16 ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक बुलाकर चुनावी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यवेक्षक बोहरा और शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से संगठनात्मक गतिविधियों और कामकाज का फीडबैक भी लिया।

निष्क्रिय अध्यक्षों की होगी छुट्टी
शहर कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षक रोहित बोहरारा ने बैठक के दौरान निष्क्रिय वार्ड अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने के साथ ही उनकी जगह नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका देने की बात कही। इसके अलावा बूथ समितियों में भी बदलाव करने के निर्देश दिए। शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में करीब 2000 बूथ हैं और प्रत्येक बूथ समिति में 11-11 सदस्य हैं।

रायशुमारी के लिए 31 जनवरी को बैठक
इधर जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के लिए जिताऊ चेहरों का फीडबैक लेने के लिए शहर कांग्रेस की बैठक 31 जनवरी को भी होगी। इसमें जयपुर शहर की आठों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता और विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा ब्लॉक, वार्ड और मंडल अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

वीडियो देखेंः- Bihar Politics Crisis : Nitish kumar - बिहार पर आया बड़ा फैसला


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग