8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid Al Fitr 2023: जुमातुल विदा आज, चांद दिखा तो ईद कल

Eid Al Fitr 2023: मुबारक महीने रमजान के आखिरी जुमे जुमातुलविदा की नमाज आज अदा की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
Eid Al Fitr 2023: जुमातुल विदा आज, चांद दिखा तो ईद कल

Eid Al Fitr 2023: जुमातुल विदा आज, चांद दिखा तो ईद कल

जयपुर। मुबारक महीने रमजान के आखिरी जुमे जुमातुलविदा की नमाज आज अदा की जाएगी। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में जुमे की सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। जुमे की अजान 12.26 बजे होगी, 1.36 बजे तक खुतबा, नमाज पढ़कर दुआ की जाएगी।

वहीं आज चांद दिखा तो ईद-उल-फितर 22 अप्रेल को मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मस्जिदों में रोशनी की जा रही है। उधर, रमजान माह में चारदीवारी क्षेत्र में ईद की खरीदारी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रामगंज और घाटगेट बाजार में देर रात तक लोग कपड़े, टोपी, सेवइयां, फल, खजूर आदि की खरीददारी करते दिखे।

'जमात उल-विदा' एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है रमजान का आखिरी जुम्मा। इस पर्व को मुसलमानों द्वारा दुनिया भर में खूब धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। जमात-उल-विदा को लेकर ऐसी मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इस दिन अल्लाह की विशेष इबादत की थी ।