जयपुर। खुदा की राह में सबसे प्रिय वस्तु कुर्बान करने के पर्व ईद-उल-जुहा की शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह समेत अनेक स्थानों पर जहां बकरा मंडियां शुरू हो गई हैं वहीं लोग घरों पर भी बड़े शौक से बकरों व दुंभों का पाल रहे हैं। मुस्लिम घरों में करीब 30 फीसदी लोगों ने इस बार घर पर ही बकरे पाले हैं वहीं शेष लोग मंडियों में खरीदारी करने जा रहे हैं। सूरजपोल स्थित मोहल्ला पहाडग़ंज में 200 किलो का बकरा आकर्षण बना हुआ है। इसको पाल रहे बाबू भाई इसे रोजाना 3 किलो दूध व आधा किलो बादाम का हलवा खिलाते हैं। इसके अलावा यह बकरा चारा, दाना, रोटी आदि भी खाता है। बाबू भाई ने बताया कि सुबह से ही लोग इसे देखने आते—जाते रहते हैं।