
पुलिस उपायुक्त, यातायात लवली कटियार ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सड़वा मोड व चुंगी नाका से पहले ही रोक दिया जाएगा। जयपुर आने वाले ट्रकों को चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर जयपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
आगरा से आने वाले ट्रकों को गोनेर रोड होकर टोंक रोड की तरफ और वहां से बी-2 बाईपास, किसान धर्मकांटा होकर 200 फुट अजमेर रोड से एक्सप्रेस हाईवे से होकर सीकर की तरफ व चन्दवाजी होकर दिल्ली की तरफ से निकाला जाएगा। अजमेर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन अजमेर एडपोस्ट से दो सौ फुट बाई पास से एक्सप्रेस हाईवे से सीकर व चन्दवाजी होकर दिल्ली जा सकेंगे।
आगे की स्लाइड में पूरी खबर पढें....
Published on:
01 Sept 2017 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
