20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में मुस्लिम ऐसे मनाएंगे ईद उल जुहा, भीड रहेगी भारी इसलिए यूं बदल दी गई है यातायात व्यवस्था

लगभग 4 लाख मुस्लिम ईदगाह सहित कई मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। बकरा काटेंगे और शांति की दुआ मांगेगे....

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Sep 01, 2017

 Eid ul Adha 2017

जयपुर. बकरे की बलि चढने वाला पर्व आ गया है। ईदुल जुहा (बकरीद) पर शनिवार को ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। उसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने रूट में बदलाव किया है।

पुलिस उपायुक्त, यातायात लवली कटियार ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सड़वा मोड व चुंगी नाका से पहले ही रोक दिया जाएगा। जयपुर आने वाले ट्रकों को चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर जयपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

आगरा से आने वाले ट्रकों को गोनेर रोड होकर टोंक रोड की तरफ और वहां से बी-2 बाईपास, किसान धर्मकांटा होकर 200 फुट अजमेर रोड से एक्सप्रेस हाईवे से होकर सीकर की तरफ व चन्दवाजी होकर दिल्ली की तरफ से निकाला जाएगा। अजमेर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन अजमेर एडपोस्ट से दो सौ फुट बाई पास से एक्सप्रेस हाईवे से सीकर व चन्दवाजी होकर दिल्ली जा सकेंगे।

आगे की स्लाइड में पूरी खबर पढें....