18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार सावन में आठ सोमवार, 19 दिन की देरी से आएंगे त्यौहार

श्रावण मास में इस वर्ष शिवजी को मनाने के लिए एक माह अतिरिक्त मिलेगा। श्रावण मास में शुभ संयोगों के इस वर्ष श्रावण के सोमवार भी आठ रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
fdsfdsfdsfdsfdsfd_1.jpg

श्रावण मास में इस वर्ष शिवजी को मनाने के लिए एक माह अतिरिक्त मिलेगा। श्रावण मास में शुभ संयोगों के इस वर्ष श्रावण के सोमवार भी आठ रहेंगे। आम तौर पर एक माह में चार या पांच सोमवार ही आते हैं। इस वर्ष श्रावण अधिक मास रहेगा। 19 साल के बाद श्रावण अधिक मास का संयोग बन रहा है। इस बार सावन 59 दिन का रहेगा। ज्योतिषाचार्य शिवप्रकाश दाधीच बताया कि सावन का महीना 4 जुलाई से 31अगस्त तक रहेगा। इसमें अधिक मास भी सम्मलित है।


कब-कब पड़ेगा सावन सोमवार का व्रत

2004 में बना था संयोग
इससे पहले 2004 में श्रावण अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक आया था। अधिक मास को लेकर कहा जाता है "दो श्रावण, दो भादवा, दो काती, दो माघ, गहना-गाटा- बेच दो अनाज खरीदो सा। माना जाता है कि श्रावण अधिक मास से फसल प्रभावित होती है।

इसलिए आता है अधिक मास
सूर्य व चन्द्रमा व प़ृथ्वी की गति से सौर व चन्द्र वर्ष का निर्माण होता है। भारतीय वर्ष की गणना चन्द्रमास पर आधारित होती है। सौर व चन्द्रमास से दिनों में आए अंतर को पूरा करने के लिए प्रत्येक 3 वर्ष बाद भारतीय पंचांग में अधिक मास की व्यवस्था की हैं। इस मास को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है।

त्योहारों में 19 दिन का अंतर

त्योहार- वर्ष 2022- वर्ष 2023
हरियाली अमावस्या-17 जुलाई-28 जुलाई
हरियाली तीज-31 जुलाई-19 अगस्त
रक्षाबंधन-12 अगस्त-31 अगस्त
जन्माष्टमी-19 अगस्त-7 सितम्बर
गणेश चतुर्थी-31 अगस्त-19 सितम्बर
जलझूलनी एकादशी-6 सितम्बर-25 सितम्बर
शारदीय नवरात्र-26 सितम्बर-15 अक्टूबर
दीपावली-24 अक्टूबर-12 नवम्बर
देव प्रबोधिनी एकादशी-4 नवम्बर-23 नवम्बर