
inaya khan
जयपुर। कोरोना के कहर के चलते लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम लोग लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, कि घर में रहकर ही कोरोना से बचा जा सकता है, कई छोटे-छोटे बच्चों के वीडियो भी खूब वायरल हुए जिसमें वे लोगों से घरों में रहने और कोरोना से बचाव के तरीके बता रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर इनाया खान का भी सामना आया है। 8 वर्षीया इनाया खान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जयपुर की जनता से बेहद मार्मिक अपील की है।
इनाया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में रहने की अपील की,साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी की भी पालना करने की अपील की है।
इनाया खान ने कहा है कि अगर हम अपने घरों में ही रहेंगे तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखने की जरूरत है।जिस तरह से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, यह हमारे लिए भी काफी ज्यादा चिंता की बात है। खासतौर पर इनाया खान ने रामगंज में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अगर कॉलोनी में पुलिस और मेडिकल की टीम आती है, वो आपकी जांच करने के लिए आती है उनका सहयोग करें। इसलिए कोरोना से जंग जीतनी हैं तो अपने घरों में रहें।
Published on:
17 Apr 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
