
आठवीं बोर्ड परीक्षा- अब स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
आठवीं बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
अब स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड के एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि की बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। गौरतलब है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल राज्य के 62 हजार स्कूलों के करीब 13.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे, लेकिन अब तक करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम फॉर्म ही नहीं भरे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि में इजाफा किया है। दरअसल स्कूल बंद होने के कारण अनेक स्टूडेंट्स को नहीं पता कि फॉर्म भरे जा रहे हैं। अब राज्य सरकार ने दस फरवरी से छठी से नौंवी तक की स्कूल्स खोलने के आदेश दिए हैं। ऐसे में विद्यार्थी अपने फॉर्म भर सकेंगे।
..............................
स्कूल खोलने की एसओपी जारी
स्कूल भले ही खुल गए लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल , स्कूल के लिए नहीं बना सकेंगे दबाव
एक फरवरी से शुरू हो रही दसवीं से बारहवीं के साथ ही दस फरवरी से छठी से नौंवी तक के स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर एसओपी जारी कर दी है। एसओपी में विभाग ने कहा है कि कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स को इन तारीखों के बाद भी स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। बच्चों को घर पर पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी इस एसओपी में कहा गया है कि शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी कार्यक्रमों को ऑनलाइन जारी रखा जाएगा। ई कक्षा के साथ ही स्टार नाम से भी एक कार्यक्रम जारी किया था। बच्चों को कूल बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी। पूर्व में अगर अनुमति ली गई है तो भी दोबारा अनुमति लेनी होगी।
वैक्सीन की डबल डोज अनिवार्य
प्राइवेट स्कूल के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वो अपने स्कूल में पढ़ाने वाले और गैर शैक्षणिक काम करने वाले कार्मिकों को दो दो डोज लगाने के बाद ही स्कूल में अनुमति दें। यहां तक कि ऑटो ड्राइवर को भी दो डोज लगी होनी चाहिए। सरकारी स्कूल में आने वाले टीचर्स के लिए भी डबल डोज अनिवार्य है।
Published on:
31 Jan 2022 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
